A NIGHT IN HAUNTED LIBRARY (in hindi)

लाइब्रेरी में वह रात (A NIGHT IN HAUNTED LIBRARY) .... ये घटना तब की है जब जसमीत कॉलेज में पढाई कर रही थी | वो उस समय वहा के गर्ल्स हॉस्टल में ही रहा करती थी | परीक्षा से पहले वो और उसकी कुछ सहेलिया लाइब्रेरी में पढाई कर रही थी | पढाई करते हुए रात के 12:30 बज चुके थे | उस लाइब्रेरी में वो केवल 6 लडकिया ही थी | लाइब्रेरी में सन्नाटा छाया हुआ था | सारा हॉस्टल एकदम शांत था | तभी उनमे से एक लडकी ने कहा कि “बस यार पढ़ पढ़ के बोर हो गए है क्यों ना कोई खेल खेले जिससे दिमाग भी फ्रेश हो जाएगा और नींद भी आ जायेगी “| सब उसकी बात से सहमत हो गए | उनमे से एक लडकी जिसका नाम पूजा था बोली कि “चलो हम सब किसी आत्मा से बात करते है | यह सुनकर कुछ लड़किया तो डर गई , पर कुछ ने रोमांचित आवाज़ निकाली। ये सब कहकर वो अपने कमरे में गयी और Ouija board लेकर आयी, जिसपर A to Z तक alphabet , 0 से 9 तक नंबर और किनारों पर Yes और No लिखा था | पूजा ने बोर्ड के चारो किनारों पर चार मोमबत्तिया जलाई और फिर लाइब्रेरी की सारी लाइट बंद कर दी | फिर उसने सिक्का बोर्ड के बीच...